'मेरे पास कोई चॉइस नहीं थी': कोरोना वायरस से पैदा हुयी आर्थिक तंगी में किराए के बदले सेक्स के बढ़ते मामले
हाउसिंग विशेषज्ञों की मानें तो कोरोना महामारी के चलते बढ़ी बेरोजगारी में कई लोग अपने मकान का किराया नहीं चुका पा रहे हैं। ऐसे में मकान मालिक किराये के बदले में सेक्स की मांग कर रहे हैं। प्रतीकात्मक तस्वीर साभार: सोशल मीडिया नेशनल फेयर हाउसिंग अलायंस(NFHA) के एक सर्वे के अनुसार यूनाइटेड स्टेट्स के 100 से ज्यादा फेयर हाउसिंग ग्रुप्स में से 13% ने पाया है कि कोरोना महामारी के दौरान यौन दुर्व्यवहार के मामलों में बढ़ोत्तरी हुयी है। 'अगर मैं उसके साथ सेक्स के लिये तैयार नहीं होती। तो वह मुझे बाहर निकाल देता' यह कहना है अपने प्रोपर्टी मैनेजर द्वारा प्रताड़ित की जा रही एक महिला का, जिसने NFHA की वेबसाइट के एक पोडकास्ट में बताया कि, ' सिंगल पैरेंट होने के चलते मेरे पास कोई चॉइस नहीं थी। मैं घर से बेदखल नहीं होना चाहती थी।' पिछले सालों में ब्रिटेन और यूनाइटेड स्टेट्स में मकान के किराये के बदले सेक्स का चलन बढ़ रहा है। चैरिटीज ने इस मुद्दे को उठाया है कि वहाँ सेक्स फेवर्स के बदले मुफ़्त में मकान में रहने के ऑफर वाले ऑनलाइन विज्ञापन बढ़ रहे हैं। कोरोना महामारी के च...